स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के पहियों का एक्सल हुआ जाम, टला हादसा

बिहार के जयनगर से दिल्ली जा रही सुपरफास्ट स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12561 गुरुवार की दोपहर दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। फतेहपुर स्टेशन क्रॉस करते ही बी-4 कोच के पहियोx का एक्सल जाम होकर गर्म हो गया। इसकी वजह से कोच लहराने लगा। इस पर ट्रेन को कुरस्ती कलां स्टेशन पर रोकना पड़ा। रेलवे के तकनीकी स्टाफ ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को स्टेशनों पर रोकते हुए कॉशन लेकर सेंट्रल लाया गया।

यहां नया कोच लगाकर करीब 75 मिनट बाद दोपहर के सवा दो बजे ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन फतेहपुर स्टेशन को क्रॉस करके कानपुर की ओर करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। रास्ते में ट्रैक के स्टाफ ने पहियों का एक्सल जाम होने की वजह से बी-4 बोगी को हल्का लहराते हुए देखा। उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद दोपहर करीब 12:53 बजे कुरस्ती कलां स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। यहां के तकनीकी विशेषज्ञों ने एक्सल को चेक किया।

उसके सही न होने पर ट्रेन को 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से कॉशन लेकर सेंट्रल लाया गया। ट्रेन बीच के तीन स्टेशनों पर रुकते हुए प्लेटफार्म नंबर दो पर आई। स्टेशन पर यात्रियों ने नाराजगी जताई, लेकिन रेलवे स्टाफ और आरपीएफ ने उन्हें शांत कराया। एसीएम रेलवे संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के बी-4 कोच को बदलकर ट्रेन रवाना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here