बागपत: दूधिया हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दबोचा गया मुख्य आरोपी

बागपत। जिले में चार दिन पूर्व हुए चर्चित दूधिया हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। मुख्य आरोपी रामबीर उर्फ भूरा को पुलिस ने नयागांव के समीप मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि रामबीर इलाके में छिपा है। जब पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि रामबीर बाघू गांव का निवासी है और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस टीमें बीते चार दिनों से उसकी तलाश में थीं। सूचना के आधार पर शनिवार सुबह उसे घेर कर पकड़ा गया।

जांच में सामने आया कि मृतक विपिन, जो कि दूध सप्लाई का कार्य करता था, और रामबीर के बीच पांच लाख रुपये का लेनदेन चल रहा था। इसी रंजिश में रामबीर ने अपने साथी के साथ मिलकर विपिन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

रामबीर की गिरफ्तारी से मामले की अहम कड़ी हाथ लगी है, जबकि उसके फरार साथी की तलाश अब भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here