हिमाचल में भारी बारिश से बालद नदी उफान पर, टूटा पुल

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में देर रात से भारी बारिश जारी है. इस बीच सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बालद नदी पर बना पुल टूट गया है. भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण पुल का एक हिस्सा धंस गया है. पुलिस के टूटने से औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का संपर्क चंडीगढ़ और हरियाणा से भी कट गया है.

दरअसल, बद्दी में कल रात से ही तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण बालद नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. तेज बहाव के चलते ही पुल का एक हिस्सा धंस गया है. पुलिस ने बद्दी की तरफ से नेशनल हाईवे 105 पिंजौर बद्दी और चंडीगढ़ मार्ग की जाने वाले ट्रैफिक को प्रतिबंधित कर दिया है. इस पुल के टूटने के बाद यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को अब लक्कड़ डीपू पुल से होते हुए हरोटीवाला की तरफ निकाला जा रहा है.

सोलन में बद्दी के साथ-साथ कई इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है. सोलन जिले के ही परवाणू के नजदीक चक्की मोड़ पर भी ट्रैफिक को फिलहाल रोक दिया गया है. यहां गाड़ियों का जमावड़ा ना हो इसलिए वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here