बलरामपुर: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पांच की मौत, आठ घायल

बलरामपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के चकवा चौकी के पास एनएच-730 पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। श्रावस्ती से लौट रही एक अर्टिगा कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों में गोंडा के धानेपुर क्षेत्र के बेलवार मोहल्ला निवासी फूलबाबू (35), शिव कुमार (22), आदित्य (07), गोंडा के इटियाथोक मध्य नगर निवासी विजय कुमार (35) और प्रयागराज के हडिया निवासी जितेंद्र (40) शामिल हैं। घायलों में राघवराम, सीताराम, महक, विकास कुमार, किशोर कुमार, विनोद कुमार, गोपाल और अजय कुमार का नाम है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

बारात से लौटते समय हुआ हादसा
गोंडा के मध्य नगर से बारात श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में गई थी। लौटते समय चकवा चौकी क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहत कार्य शुरू करते हुए शवों और घायलों को बाहर निकाला।

ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here