बाराबंकी: डिप्टी सीएम बोले, हर भ्रष्टाचारी तक पहुंची मोदी की दूरबीन

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरबीन हर भ्रष्टाचारी तक पहुंच रही है। बेईमानों से एक-एक पाई वसूलकर गरीबों के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। भाजपा को छोड़ देश में कोई ऐसा राजनीतिक दल नहीं है जो गरीबों का भला सोचता हो।

मौर्य रविवार को सफदरगंज इलाके में लखनऊ अयोध्या हाईवे के पास स्थित पारिजात युवक समिति के मैदान में पूर्व विधायक और इंडियन पासी समाज के संस्थापक स्वर्गीय रामनरेश रावत की प्रतिमा का अनावरण कर समारोह को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक को जन-जन का नेता बताते हुए मौर्य ने उन्हें श्रद्धांजलि दी फिर विरोधी दलों पर बिफर पड़े।

उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सोचती है। मगर बाकी दल कुछ का साथ परिवार का विकास सोचने वाले है। कहा कि इनको अच्छा काम खराब लगता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक देश एक चुनाव की घोषणा की है। पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में कमेटी बनी है।

पीएम मोदी चाहते हैं कि पांच साल में एक चुनाव हो जिससे अनाप शनाप खर्चा बचे लेकिन कांग्रेस चाहती है कि बार-बार चुनाव हों। लोग परेशान हों। चुनाव में होने वाले खर्चे से सरकारी योजनाएं न बन सकें। उन्होंने कहा कि विरोधी दल बौखलाएं हुए हैं।

उन्होंने दावा किया कि 2024 में मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे जबकि देश में 2047 तक कमल खिला रहेगा।  2024 में मोदी 2019 से बड़ी जीत दर्ज करेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन का प्रत्याशी भारी मतों से जीत रहा है। इससे पहले उप मुख्यमंत्री ने परिसर में ही पूर्व विधायक रामनरेश रावत की प्रतिमा का अनावरण किया।

इस मौके पर भाजपा के विधान परिषद के उपनेता विद्यासागर सोनकर, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुसमेश, पूर्व सांसद बैजनाथ रावत, हरगोविंद सिंह और आकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here