सीधी जिले के जंगल में भालू का कहर: तीन ग्रामीणों की मौत, चार घायल

मध्य प्रदेश के सीधी जिले स्थित संजय टाइगर रिजर्व की बस्तुआ रेंज में सोमवार को भालू के हमले से मचे कोहराम ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। जंगल में मवेशी चरा रहे ग्रामीणों पर एक जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में जान चली गई। इस हमले में चार अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह कुछ ग्रामीण भैंसें चराने के लिए जंगल गए थे। इसी दौरान अचानक एक जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया। जान बचाने की कोशिश में कई लोग भागे, लेकिन बब्बू यादव, दीनबंधु साहू और संतोष यादव की जान नहीं बच सकी। वहीं, मनीष, तेजस्वी और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भालू ने एक भैंस पर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब भालू का हमला और भी जानलेवा होता गया, तो ग्रामीणों ने एकजुट होकर लाठियों और डंडों से उसका मुकाबला किया और अंततः उसे मार गिराया।

घटना की सूचना मिलते ही मारवास थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। मृतकों के घरों में मातम पसरा है और परिजनों की स्थिति बेहद खराब है। घटना स्थल पर कुसमी विधायक कुंअर सिंह टेकाम और सांसद डॉ. राजेश मिश्रा भी पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here