पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव के लिए आज 45 सीटों पर वोटिंग जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने बांग्ला और अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए लिखा, “पश्चिम बंगाल चुनाव के पांचवें चरण में आज जो मतदान करने वालें हैं, उनसे अपील है कि भारी संख्या में वोट डाले. फर्स्ट टाइम वोटर्स को खासकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.”
राज्य में 5वें चरण में आज नॉर्थ 24 परगना के 16 , पूर्ब बर्धमान और नादिया के 8-8, जलपाईगुड़ी के 7, दार्जिलिंग के 5 और कलिम्पोंग जिले के एक विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा. इस चरण के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम को ही थम गया था. चुनाव आयोग ने चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कूच बिहार हिंसा में हुई मौतों को देखते हुए चुनाव प्रचार की समाप्ति और मतदान शुरू होने के बीच की अवधि 48 घंटे से बढ़ाकर 72 घंटे कर दी.