भोपाल: गोविंदपुरा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस रिसाव, लोगों में हड़कंप

भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार दोपहर एक फैक्ट्री में गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान फैक्ट्री और आसपास मौजूद लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीईआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक लीकेज को कंट्रोल कर फैक्ट्री में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

घटना हिंद फार्मा फैक्ट्री में दोपहर 3.30 बजे हुई। मौके पर गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीईआरएफ, नगर निगम फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली कंपनी की टीम भी पहुंची। अधिकारियों ने कास्टिक सोडा डालकर गैस को न्यूट्रल किया। लगभग एक घंटे के अंदर स्थिति नियंत्रित कर ली गई। हालांकि, इस दौरान गैस से प्रभावित लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हुई।

एसडीएम ने बताया कि राहत कार्य के दौरान सभी कर्मियों ने मास्क पहनकर काम किया और समय रहते गैस पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here