भोपाल: लव जिहाद केस का मुख्य आरोपी फरहान एनकाउंटर में घायल

भोपाल में कॉलेज छात्राओं को नशा, यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसाने के मामले में लव जिहाद के आरोपों का सामना कर रहा फरहान पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी फरहान पुलिस हिरासत से मेडिकल जांच के दौरान भागने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान हाथापाई में पुलिस की पिस्टल से चली गोली उसके पैर में जा लगी।

पुलिस टीम ने घायल फरहान को तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अशोका गार्डन थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी ने एक पुलिस उपनिरीक्षक की पिस्टल छीनने की कोशिश की थी, इसी दौरान झड़प में यह हादसा हुआ।

फरहान को शुक्रवार को ही रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रात को उसे गिरोह के एक अन्य फरार आरोपी अबरार की तलाश में सीहोर जिले के बिलकीसगंज ले जा रही थी। रास्ते में सरवर गांव के पास फरहान ने पेशाब करने के बहाने गाड़ी रुकवाई और वहां से भागने की कोशिश की। इसी दौरान हुई झूमाझटकी में गोली चली।

दोनों पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं। फरहान पर अब हत्या के प्रयास की धाराओं में भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

फरहान को मदद पहुंचाने वालों पर भी निगरानी
पुलिस यह जांच कर रही है कि फरहान की फरार होने की कोशिश में उसके किसी रिश्तेदार या सहयोगी का हाथ तो नहीं था। यदि किसी ने उसे छिपाने या भागने में मदद करने की कोशिश की है, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गंभीर आरोपों का सामना कर रहा है फरहान
फरहान पर कॉलेज की छात्राओं को नशीले पदार्थों में फंसाकर उनका यौन शोषण करने, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस इस मामले में अब तक फरहान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। फरहान के मोबाइल और लैपटॉप से कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं, जिनमें अधिकांश उसी कॉलेज की छात्राएं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here