भोपाल: वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव से बीमारियां बढ़ने लगी हैं। कहां एक तरफ डेंगू, मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है, वहीं वायरल फीवर और अब कोरोना के भी मरीज मिलने लगे हैं। मंगलवार को एमपी पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हल्के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।  

This image has an empty alt attribute; its file name is image-22.png

पांच दिन तक कार्यकर्ताओं से रहेगी दूरी
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल साइड एक्स पर लिखा कि मेरा COVID टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिए कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊंगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख्याल रखें।

रक्षाबंधन पर आए थे सागर
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 19 अगस्त को रक्षा बंधन पर सागर जिले के खुरई के बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे थे। उन्होंने मृतक नितिन उर्फ लालू अहिरवार और मृतक अंजना अहिरवार की मां से मुलाकात कर राखी बंधवाई और अपना वादा निभाया। दिग्विजय सिंह ने पिछले साल नितिन अहिरवार की हत्या के बाद गांव का दौरा किया था, जहां उन्होंने मृतक की मां और बहन से राखी बंधवाई थी और यह वचन दिया था कि वे हर रक्षाबंधन पर यहां आएंगे। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की बात भी कही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here