बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) देश का पांचवां सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बन गया है। इंडिया रैंकिंग्स के अनुसार बीएचयू ने विश्वविद्यालय श्रेणी में 65.85 अंक हासिल किया है। पिछले वर्ष बीएचयू छठवें स्थान पर था। इस श्रेणी में देश भर के 100 संस्थानों को शामिल किया गया है। वहीं, बीएचयू ने ओवरऑल श्रेणी में 67.21 अंकों के साथ 11वां स्थान बरकरार रखा है।
राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में इंडिया रैंकिंग्स-2023 जारी की। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत (एनआईआरएफ) नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी रैंकिंग में इस वर्ष कृषि व संबद्ध क्षेत्र की नई श्रेणी जोड़ी गई है। इस श्रेणी में बीएचयू को 63.68 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रखा गया है। इसमें 40 संस्थानों को रैंक किया गया है।
बीएचयू का कृषि विज्ञान संस्थान अपनी विशेषज्ञता, शिक्षा व अनुसंधान के लिए भारत ही नहीं विश्व भर में विख्यात है। दंत चिकित्सा में भी बीएचयू ने शानदार प्रदर्शन किया है। 2022 के मुकाबले तीन स्थान का सुधार कर इस वर्ष 18वां स्थान प्राप्त किया गया है।
बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने शुभकामनाएं देते हुए इसका श्रेय विश्वविद्यालय के सदस्यों की मेहनत व प्रतिबद्धता को दिया। कुलपति ने कहा कि हम शिक्षण व अनुसंधान के अनुकूल वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही विद्यार्थियों के लिए परिसर में बेहतर माहौल व अनुभव सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया जा रहा है। बीएचयू ने डेढ़ साल में विद्यार्थियों व शिक्षकों के कल्याण व विकास के लिए अनेक पहल की है। साथ ही शोध उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भी कदम उठाए गए हैं।
आईआईआरएफ: केंद्रीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में बीएचयू नंबर दो
हाल ही मे जारी इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) की रैंकिंग में बीएचयू को देश में दूसरा स्थान मिला है। यह रैंकिंग केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षा व शोध की गुणवत्ता सहित अन्य मापदंडों को आधार बनाकर की गई है। पहले स्थान पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) नई दिल्ली है। हालांकि, पहले स्थान की दौड़ में बीएचयू मामूली अंकों से पिछड़ा है।