बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को पुलिस और हॉक फोर्स की संयुक्त कार्रवाई में चार नक्सली मारे गए, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। यह मुठभेड़ बिठली पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले पचामा दादर के घने जंगलों में हुई। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि क्षेत्र में नक्सली सक्रिय हैं, जिसके आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई, जिसमें ग्रेनेड लॉन्चर, एसएलआर और चार रायफलें शामिल हैं।
GRB डिवीजन से जुड़े थे नक्सली
बालाघाट के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने जानकारी दी कि मारे गए सभी नक्सली गोंदिया-राजनांदगांव-बालाघाट (GRB) डिवीजन से संबंध रखते थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद आसपास के जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि वहां और नक्सलियों के छिपे होने की संभावना है। सर्च ऑपरेशन में लगभग 25 टीमें जुटी हैं।
मिशन 2026 के तहत बड़ी सफलता
हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले एसपी आदित्य मिश्रा ने नक्सल उन्मूलन को अपनी प्राथमिकता बताया था। पदभार संभालने के कुछ ही दिनों में यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई
इससे पहले 19 फरवरी 2025 को भी पुलिस ने कान्हा के सूपखार फॉरेस्ट क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान चार महिला नक्सलियों को ढेर किया था। इन पर कुल 62 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मारी गई नक्सलियों में आशा, शीला, रंजीता और लख्खे मरावी शामिल थीं।