दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 में होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी अभी तेज हो गई है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 5 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पांचों पार्षदों ने दिल्ली बीजेपी के नेताओं की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन किया. इस दौरान वीरेंद सचदेवा, रामवीर भीधुरी सहित कई नेता मौजूद थे.
आम आदमी पार्टी के जो पार्षद पार्टी छोड़कर गए हैं. उनका नाम राम चंद्र, पव शेरावत, मंजू निर्मल, सुगंधा भीधुरी और ममता पासवन है. 5 पार्षदों के अचानक पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने की खबर को आप के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. आप पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने को लेकर दिल्ली बीजेपी ने अपने एक्स से एक पोस्ट भी किया है.