बिहार चुनाव: RJD उम्मीदवार नारायण सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं. शिवहर जिले के हाथसर गांव का ताजा मामला सामने आया है, जहां हमलावरों ने जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल नारायण सिंह को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.  

बिहार विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजनीति पार्टियों के वरिष्ठ नेता जगह-जगह अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. इस चुनाव में पहले से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी नारायण सिंह शेहर जिले के हाथसर गांव में चुनावी प्रचार करने गए थे. इसी दौरान फायरिंग हो गई, जिसमें नारायण सिंह जख्मी हो गए.

इस मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल प्रत्याशी नारायण सिंह को अस्पताल भेज दिया तो वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अभी तक फायरिंग की वजह पता नहीं लगा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here