बिहार: राबड़ी के दावत-ए-इफ्तार में तेजस्वी ने पहनाई नीतीश को टोपी

राबड़ी आवास पर राजद की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें महागठबंधन के सभी दलों के नेता पहुंचे। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि खुद को मोदी के हनुमान कहने वाले चिराग पासवान भी इस इफ्तार पार्टी में नजर आए। इतना ही नहीं आपने पार्टी में पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया। बता दें कि चिराग पासवान नीतीश कुमार के धुर विरोधी के रूप में जाने जाते हैं। चिराग ने रविवार सुबह ही बिहार में राष्ट्रपति शासन की बात कही थी। शाम में वह राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी में शामिल हो गए और मुख्यमंत्री नीतीश का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। बता दें कि उनकी पार्टी NDA गठबंधन के साथ है। चिराग के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। वहीं जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे। पप्पू यादव कई साल बाद राबड़ी आवाास पर दिखे हैं। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव का स्वागत किया।

Iftar Time: Daawat-e-Iftar of Rabri Awas RJD, Chief Minister Nitish Kumar arrived, Tejashwi was present

मीसा भारती और तेज प्रताप को ढूंढती रही नजरें
इधर, इफ्तार पार्टी में राजद समर्थक लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को ढूंढते रहे लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दिए। राजद की ओर से छपवाए गए दावत-ए-इफ्तार के आमंत्रण पत्र में सांसद मीसा भारती का नाम आकांक्षी के रूप में था लेकिन पूरे इफ्तार पार्टी के दौरान वह कहीं नहीं दिखीं। तेज प्रताप यादव भी इफ्तार पार्टी में नहीं दिखे। राजद समर्थकों ने कहा कि तेज प्रताप यादव इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे। 

टोपी पहनाई और साफा भेंटकर CM नीतीश का स्वागत
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी पैदल 7 सर्कुलर रोड से निकलकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी पहनाई और साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी। बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव, मंत्री बिजेन्द्र यादव, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, चिराग पासवान,पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here