बिहार: विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया

हार विधानसभा के स्पीकर (Bihar Assembly Speaker) विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने फ्लोर टेस्ट (Bihar Floor Test) से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Govt) उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाई थी. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर सवाल खड़े करते हुए उसे अवैधानिक बताया था.

इससे पहले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सदन में कहा, ”मैं बताना चाहूंगा कि आपका अविश्वास प्रस्ताव अस्पष्ट है. नौ में से जिन आठ लोगों के पत्र मिले, वे नियम के मुताबिक नहीं है.” उन्होंने कहा, ”सभापीठ ‘पंच परमेश्वर’ है. सभापीठ पर संदेह जताकर आप क्या संदेश देना चाहते हैं? लोग फैसला करेंगे.”

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विजय कुमार सिन्हा सरकार बनने के बाद इस्तीफा देना चाहते थे लेकिन विधायकों ने उन पर झूठे आरोप लगाए, जिनका जवाब देने के लिए उन्होंने अब तक इस्तीफा नहीं दिया था. 

विजय सिन्हा ने कहा, ”सरकार ने नौ अगस्त को इस्तीफा दिया, 10 तारीख को नई सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया, नई सरकार गठन के बाद खुद पद छोड़ देता लेकिन पता चला कि मेरे खिलाफ सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा गया है. इसका जवाब देना नैतिक जिम्मेदारी बन गई.”

बता दें कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद से विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे के बाद विधायक नरेंद्र नारायण को संचालन की जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभा को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सरकार बनने के 13 दिन बाद आज बिहार की नीतीश कुमार सरकार को सदन में बहुमत परीक्षण से गुजरना है. बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत है, वहीं महागठबंधन के पास इस समय 164 विधायकों की संख्या है. बिहार के फ्लोर टेस्ट से पहले आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आरजेडी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here