बिहार: वाशिंग पाउडर कंपनी कर्मचारी के साथ बर्बर पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में वाशिंग पाउडर बनाने वाली कंपनी के एक कर्मचारी के साथ पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित कर्मचारी शुभम है, जिसके साथ बंद कमरे में बेरहमी से मारपीट की गई। आरोप है कि उसके शरीर पर कई जगहों पर सिगरेट भी जलाई गई। यह घटना 5 सितंबर की रात को हुई।

शनिवार को शुभम के पिता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सत्यजीत प्रकाश उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। शुभम वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वह श्रीकृपा कॉलोनी, गली नंबर दो में किराए के घर में रहता है।

शुभम के पिता ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे आरोपी ने उनके बेटे को फोन कर ऑफिस बुलाया और पैसे की मांग की। जब शुभम ने इनकार किया, तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए उसे जबरन अपने घर ले गया।

पीड़ित के पिता ने बताया कि सत्यजीत के घर पर अन्य आरोपी रवि सिंह, अजय पासवान, श्वेतांक और शरद उर्फ भीलू पहले से मौजूद थे। सभी ने मिलकर शुभम को बेल्ट से पीटा। उसकी पैंट उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन जब ऐसा नहीं हो सका तो उसके शरीर पर सिगरेट से दाग दिए गए। पूरे रात उसे पीटा गया और कई बार शुभम बेहोश भी हो गया।

सुबह आरोपी ने शुभम के पिता को फोन कर कहा कि उनका बेटा उसके पास है और उसे छुड़ाने के लिए पैसा देने को कहा। इसके बाद परिवार सदर थाने पहुंचे और पुलिस ने शुभम को सुरक्षित निकाल लिया।

सदर थाना पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here