बिजनौर: भीषण सड़क हादसे में बीकेयू नेता और बच्ची की मौत, 8 घायल


उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। बिजनौर-मंडावर मार्ग पर स्विफ्ट कार और सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में भारतीय किसान यूनियन (राजनीतिक) के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित निरवाल (35) और एक तीन वर्षीय बच्ची मिष्टी की मौत हो गई। हादसे में आठ अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, अंकित निरवाल निवासी काजीवाला, अपने मित्र सुभाष के साथ कार से मंडावर जा रहे थे। सुभाष मंडावर में एक बाइक शोरूम चलाते हैं। कार अंकित निरवाल खुद चला रहे थे। रात करीब 1 बजे हमीदपुर गांव के पास उनकी कार एक खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

बताया गया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में अमरोहा जिले के चौहड़पुर गांव के लोग सवार थे, जो हरिद्वार में मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे। इस ट्रॉली में सवार बच्ची मिष्टी पुत्री मनोज की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here