बिजनौर जनपद के नहटौर क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर सियासी घमासान अब खुलकर सामने आने लगा है। भाजपा नेता राजीव अहलावत के पोस्टरों पर कालिख पोतने की घटना ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें चार युवक एक कार की छत पर चढ़कर पोस्टर से छेड़छाड़ करते नज़र आए।
यह पोस्टर नहटौर और हल्दौर कस्बों में लगाए गए थे, जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, विधायक और अन्य पार्टी नेताओं की तस्वीरें भी थीं। हालांकि, जानबूझकर केवल राजीव अहलावत की तस्वीर को निशाना बनाया गया, जिससे घटना के पीछे राजनीतिक मकसद की आशंका और गहरी हो गई है।
राजीव अहलावत ने नहटौर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपियों के एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के करीबी होने के कारण कड़ी कार्रवाई की संभावनाएं कम मानी जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, राजीव अहलावत आगामी आकू ब्लॉक प्रमुख चुनाव में संभावित प्रत्याशी हैं। ऐसे में इस घटना को राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से जोड़कर देखा जा रहा है। जिन युवकों की पहचान सीसीटीवी में हुई है, उनमें से एक पूर्व में जिला पंचायत चुनाव भी लड़ चुका है।