बिजनौर: चीनी मिल के टैंक में गिरने से सुपरवाइजर समेत तीन की मौत

बरकतपुर स्थित उत्तम शुगर मिल में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। ईटीपी (एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) के टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सफाई कार्य के लिए मजदूरों को टैंक में उतारा गया था। इस दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आने से गांव तीसोत्र निवासी कपिल देव (40), कबूलपुर निवासी मुनेश्वर (45), और लालपुर निवासी सौपाल (49) की जान चली गई। मृतकों में मुनेश्वर प्लांट का सुपरवाइजर बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए और शोक में डूब गए। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों और परिजनों ने मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here