बिजनौर के धामपुर स्थित शुगर मिल के बायो वेस्टेज प्लांट में मंगलवार शाम खड़े एक टैंकर से दो युवकों के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान पल्लावाला निवासी सलमान (28) और सरकड़ा निवासी मुकेश (25) के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने शव उठाने से इंकार कर दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जानकारी के अनुसार, मुकेश ट्रैक्टर चालक था और शुगर मिल में टैंकर लाता-ले जाता था। उसका दोस्त सलमान कबाड़ का काम करता था। परिजनों ने बताया कि सलमान मंगलवार दोपहर धामपुर जाने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद उसका शव टैंकर में मिला।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। एएसपी पूर्वी ए.के. श्रीवास्तव और सीओ अभय कुमार पांडे ने ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस ने बताया कि शवों पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि टैंकर की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हुई है।
शुगर मिल प्रबंधन की ओर से एचआर मैनेजर विजय गुप्ता ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।