देवरिया। कसया ओवरब्रिज से नीचे उतरते समय तेज गति से बाइक चला रहे तीन युवकों की बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे सड़क किनारे जा रही महिला को ठोकर लगी और बाइक सीधे सामने से आ रही ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में तीन बाइक सवार और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने दो किशोर और महिला को मृत घोषित कर दिया। एक गंभीर रूप से घायल किशोर को आगे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर किया गया।
हादसे का क्रम
सूत्रों के अनुसार, सुबह लगभग 7:30 बजे, मालवीय रोड से तीन युवक बाइक पर तेज गति से रील बनाते हुए कसया रोड की ओर जा रहे थे। ओवरब्रिज से उतरते समय बाइक अनियंत्रित हो गई और पास से जा रही महिला को ठोकर मारी, इसके बाद बाइक सामने से आ रही ट्रक में जा घुसी।
घायकों की पहचान
बाइक सवार किशोरों की पहचान इस प्रकार हुई:
- किशन (17 वर्ष), पुत्र उपेंद्र, निवासी पिडरा
- अनूप गौतम (16 वर्ष), पुत्र पिंटू, निवासी रघवापुर
- राज (15 वर्ष), पुत्र विजय
सड़क किनारे से जा रही महिला की पहचान मुन्नी (38 वर्ष), पुत्री पारस, निवासी कसया रोड के पास पशु अस्पताल के निकट हुई।
पुलिस की प्रतिक्रिया
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हादसा युवकों द्वारा तेज बाइक चलाते हुए रील बनाने की वजह से हुआ। घटना में दो किशोर और एक महिला की मौत हुई। मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई जारी है।