बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम, जानें किसे कहां से मिला टिकट

यूपी में नगर निकाय का चुनावी शंखनाद हो चुका है और प्रदेश के सभी सियासी दलों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने 8 जिलों की 33 नगर पालिकाओं के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

आपको बता दे कि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उनके साथ संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद ही प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगी है। भूपेंद्र चौधरी दिल्ली में जहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात करने के बाद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

देखें बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशियों की सूची

  • देवबंद से विपिन कुमार बीजेपी प्रत्याशी बने
  • नकुड़ से शिवकुमार गुप्ता बीजेपी प्रत्याशी बने
  • गंगोह कविता सैनी बीजेपी प्रत्याशी बनीं
  • सरसावा नगर पालिका वर्षा मोगा खटीक
  • मुजफ्फरनगर से मीनाक्षी स्वरूप प्रत्याशी
  • खतौली से उमेश कुमार बीजेपी प्रत्याशी
  • शामली कांधला से नरेश सैनी प्रत्याशी
  • कैराना से सेठ पाल सिंह बीजेपी प्रत्याशी
  • शामली से अरविंद संगल बीजेपी प्रत्याशी
  • स्योहारा से विनीत देवरा बीजेपी प्रत्याशी
  • चांदपुर से विकास गुप्ता बीजेपी प्रत्याशी
  • नूरपुर से एमपी सिंह बीजेपी प्रत्याशी
  • कीरतपुर से देवेंद्र सिंह बीजेपी प्रत्याशी
  • नजीबाबाद से नकुल अग्रवाल प्रत्याशी
  • नहटौर से महावीर सैनी बीजेपी प्रत्याशी
  • शेरकोट से संसार सिंह बीजेपी प्रत्याशी
  • धामपुर से लीना सिंघल प्रत्याशी बनीं
  • नगीना से प्रह्लाद कुमार कुशवाहा
  • अफजलगढ़ से खतीजा बीजेपी प्रत्याशी
  • अमरोहा से शशि जैन बीजेपी प्रत्याशी
  • गजरौला से कमलेश आर्य बीजेपी प्रत्याशी
  • हसनपुर से राजपाल सैनी बीजेपी प्रत्याशी
  • बछरायूं से शुभम शर्मा बीजेपी प्रत्याशी
  • बिलारी से ज्योति सिंह बीजेपी प्रत्याशी
  • ठाकुरद्वारा पवन पुष्पद बीजेपी प्रत्याशी
  • टांडा से मेहनाज जहां बीजेपी प्रत्याशी
  • मिलक से दीक्षा गंगावार बीजेपी प्रत्याशी
  • बिलासपुर से चित्रक मित्तल बीजेपी प्रत्याशी
  • बहजोई से राजेश शंकर राजू बीजेपी प्रत्याशी
  • संभल से पारुल शर्मा बीजेपी प्रत्याशी
  • चंदौसी से प्रियंका शर्मा बीजेपी प्रत्याशी

यूपी नगर निकाय चुनाव में पहले चरण का नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में नौ मण्डलों के 37 जिलों में नामांकन 11 अप्रैल से ही शुरू हो गया है। पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथी 17 अप्रैल है। अधिकांश नामांकन नगर निगम मुख्यालय में जमा होंगे। दूसरे चरण में 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन जमा होंगे। पहले चरण में 20 अप्रैल को नाम वापसी होगी। दूसरे चरण में 27 अप्रैल को नाम वापसी होगी।

आपको बता दें कि पहले चरण में नौ मण्डलों के 37 जिलों में नामांकन होना है। पहले चरण में लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर में नामंकन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here