भाजपा ने पूर्व विधायक राजीव रंजन को छह साल के लिए पार्टी से किया बाहर

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में पार्टी उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक राजीव रंजन पर बड़ी कार्रवाई की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने राजीव रंजन को छह साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि उन पर यह कार्रवाई पार्टी लाइन से इतर बयानबाजी के कारण की गई है। उन्होंने बताया कि पार्टी की छवि धूमिल करने वाले बयानों को लेकर उन्हें पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन लगातार बयानबाजी के कारण उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है। 

राजीव रंजन ने लगाए गंभीर आरोप 
इससे पहले राजीव रंजन ने अपना इस्तीफा सौंपते हुए पार्टी नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि बिहार में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, उनकी नीतियों और आदर्शों को दरकिनार कर रही है। सबका साथ-सबका विकास के नारे के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने अपने पत्र में कहा, पार्टी में पिछड़े व दलित समुदाय के नेताओं को झंडा ढोने तक सीमित कर दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here