भाजपा सांसद अशोक यादव के बेटे के लापता होने से मचा हड़कंप

बिहार। दरभंगा में मधुबनी के भाजपा सांसद अशोक कुमार यादव के छोटे पुत्र, 24 वर्षीय विभूति यादव के अचानक लापता होने से पुलिस महकमे में सक्रियता बढ़ गई है।

जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित अपने आवास से विभूति रविवार सुबह करीब आठ बजे बाजार की ओर पैदल निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों से संपर्क करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया। इस कारण परिवार में चिंता बढ़ गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। बताया गया कि विभूति अपना मोबाइल फोन भी घर पर ही छोड़ गया था। सांसद की लिखित शिकायत पर पुलिस विभिन्न इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

विभूति यादव दिल्ली में लॉ की पढ़ाई करता है और कुछ दिन पहले ही दरभंगा आया था।

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीघ्र ही उसे खोज निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभूति ने काले रंग की पैंट और हरे रंग की टी-शर्ट पहनी थी, और हल्की दाढ़ी रखी थी, जिसे सीसीटीवी फुटेज के साथ मिलान किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here