कोलकता। पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है। ये हमला उस समय हुआ जब वे मदारीहाट में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर वापस लौट रहे थे। इस हमले में विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। बीजेपी ने इस हमले के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएमएम) के विमल गुरुंग गुट को जिम्मेदार बताया है।
वहीं, इस हमले के बाद दिलीप घोष ने कहा है कि जब उनका काफिला अलीपुरद्वार क्षेत्र से गुजर रहा था, उस दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए। उन्होंने बताया कि पत्थर लगने से गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं। इसके अलावा गाड़ियों को बुरी तरह नुकसान हुआ है।
गनीमत है कि किसी को चोट नहीं पहुंची है। उधर, इस घटना के बाद बीजेपी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर ममता सरकार पर हमला बोला है। मनोज तिवारी ने कहा है कि दिलीप घोष के काफिले पर हुए हमले से यह स्पष्ट हैं कि अब ममता दीदी को हार का डर सता रहा है।