लखनऊ स्टेशन पर बम की अफवाह, सुरक्षा अलर्ट जारी

लखनऊ के मानक नगर स्टेशन पर बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। यह जानकारी कानपुर से प्राप्त हुई थी। तुरंत ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। स्टेशन पर पहुंची 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस की पूरी जांच की गई। जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। पूरी तरह से जांच-पड़ताल के बाद यह सूचना फर्जी निकली।

सुरक्षा अलर्ट: छावनी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी

देश में बढ़ते तनाव को देखते हुए छावनी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सघन जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशनों की निगरानी ड्रोन की मदद से करने की तैयारी है। ट्रेनों में आरपीएफ एस्कॉर्ट को भी बढ़ाया जा रहा है। एयरपोर्ट पर बुलेटप्रूफ वाहनों से गश्त तेज कर दी गई है। सेना का खुफिया तंत्र भी पूरी तरह से सतर्क है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

छावनी क्षेत्र: कड़ी सुरक्षा और इंटेलिजेंस सतर्क

पाकिस्तान के मिसाइल हमलों की आशंका के बीच भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद लखनऊ की छावनी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। मध्य कमान मुख्यालय होने के कारण यहां विशेष निगरानी बरती जा रही है। सभी प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों से आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। सेना और लोकल इंटेलिजेंस मिलकर सुरक्षा का आकलन कर रहे हैं।

रेलवे स्टेशन: ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी जवानों की छुट्टियां रद्द करने का निर्णय लिया है। चारबाग और लखनऊ जंक्शन समेत प्रमुख स्टेशनों पर ड्रोन से निगरानी की योजना बनाई गई है। कंट्रोल रूम से ड्रोन ऑपरेशन को मॉनिटर किया जाएगा। स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है। 155 सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है।

ट्रेनों में बढ़ी सुरक्षा
लखनऊ से होकर गुजरने वाली 54 ट्रेनों में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है। यात्रियों की औचक जांच भी की जा रही है, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

एयरपोर्ट: अतिरिक्त समय लेकर पहुंचें यात्री

अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचे। सीएसआईएफ जवान बोर्डिंग और विमान में प्रवेश से पहले कड़ी जांच कर रहे हैं। एयरपोर्ट परिसर में बुलेटप्रूफ वाहनों से लगातार गश्त की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है और चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here