मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजा गया, जिससे हड़कंप मच गया। यह ईमेल ‘कॉमरेड पिनाराई विजयन’ नामक आईडी से भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया कि इमारत में चार आईईडी और आरडीएक्स लगाए गए हैं, और दोपहर तीन बजे धमाका होगा।
सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की गहन जांच की, लेकिन किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस ने बताया कि यह मामला एमआरए मार्ग थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है और साइबर स्रोत के माध्यम से ईमेल की जांच की जा रही है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।