कीव। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन की राजधानी कीव में शनिवार को राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात के माध्यम से वोलोदिमिर जेलेंस्की के प्रति एकजुटता दिखाई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय ने बताया कि उनकी यूक्रेन की यात्रा राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलकर एकजुटता दर्शान के लिए की गई।
ब्रिटेन में यूक्रेन के दूतावास ने बोरिस जॉनसन और वोलोदिमिर जेलेंस्की की मुलाकात की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दोनों नेता एक भव्य कमरे में एक दूसरे के सामने बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री यूक्रेन के लिए दीर्घकालिक समर्थन पर चर्चा हुई। इसके साथ ही वित्तीय और सैन्य सहायता पर भी चर्चा की संभावना है।
कीव से रूसी सेना के पीछे हटने और यूक्रेन द्वारा यूरोपीय देशों से हथियारों की मांग के बीच में यह मुलाकात काफी अहम है। इसके अतिरिक्त यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब रूस की बूचा नरसंहार के चलते चौतरफा आलोचना हुई और उसे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से भी निकाल दिया गया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति के सहयोगी एंड्री सिबिहा ने कहा कि बोरिस जॉनसन ने कीव की अपनी यात्रा की शुरुआत मिस्टर वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ “टेट-ए-टेट” बैठक के साथ की।
रेलवे स्टेशन पर रूस का मिसाइल हमला
यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में शुक्रवार को एक रेलवे स्टेशन पर मौजूद भीड़ पर हुए रूसी मिसाइल हमले में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य जख्मी हो गए। जिस वक्त रूसी मिसाइल का हमला हुआ उस वक्त रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। बूचा नरसंहार के बाद रेलवे स्टेशन पर हुए मिसाइल हमले को लेकर रूस की चौतरफा आलोचना हो रही है। हालांकि रूस ने रेलवे स्टेशन पर हुए हमले से इनकार किया है।