बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की मां का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. बीएसपी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मायावती की मां रामरती का आज हॉस्पिटल में हृदय गति रुक गया. बसपा सुप्रीमो के पिता का लगभग एक साल पहले 95 साल की उम्र में निधन हो गया था.
बीएसपी की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, “वे लगभग 92 वर्ष की थीं. वे बहुत ही नेक और विशुद्ध पारिवारिक महिला थीं और अपने सभी बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए उन्होंने हमेशा बड़ी लगन और मेहनत से काम किया.”
बयान में कहा गया, “अपने आखिरी समय तक वो परिवार के साथ ही रहीं था सभी लोगों के लिए शक्ति व प्रेरणा की स्त्रोत बनी रहीं. यह दुखद खबर मिलते ही बहन कुमारी मायावती जी अपनी माता जी के अंतिम दर्शन करने के 3 त्यागराज मार्ग नई दिल्ली पहुंच रही हैं.”
बीएसपी ने आगे कहा, “बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की ओर से यही प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतृप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे. उनका अंतिम संस्कार बहन जी के दिल्ली पहुंचने व परिवार के एकत्र होने पर कल किया जाएगा.”