लखनऊ में फिर गरजा बुलडोजर, अवैध प्लाटिंग का किया सफाया

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में एलडीए के प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने पीजीआई के कल्ली पश्चिम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाने का काम किया गया. अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने की यह कार्रवाई एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर की गई. जानकारी मिली थी कि कल्ली पश्चिम में प्रस्तावित बस स्टैंड के पास कुछ लोग बिना अनुमति के अवैध प्लाटिंग कर रहे थे.

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि सीडी. यादव, गया प्रसाद, संतोष कुमार, धर्मेंद्र, दीपक और अन्य द्वारा पीजीआई के पास स्थित भूमि खसरा संख्या-2627 (क), 2635 (ग) पर लगभग 16 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि ये लोग बिना एलडीए से ले-आउट पास कराए इस अवैध प्लाटिंग के जरिए एक कॉलोनी बना रहे थे.

एलडीए ने इस अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की और बुलडोजर चलाया. कोर्ट ने भी कार्रवाई का आदेश दिया था. कोर्ट का आदेश मिलने के बाद एलडीए ने सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पांडेय और विवेक कुमार की टीम के साथ स्थानीय पुलिस की मदद से इस अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने का काम किया.

ध्वस्त की गई अवैध प्लाटिंग

इस कार्रवाई के दौरान, डेवलपर द्वारा वहां पर बनाई गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल और भूखंडों के डिमार्केशन के लिए की गई चिनाई को भी साथ ही साथ तोड़ा गया. एलडीए के अधिकारियों ने बताया कि यह कदम शहर में अवैध प्लाटिंग को रोकने और नागरिकों को सुरक्षित और नियोजित क्षेत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है.

एलडीए के अधिकारी लगातार ऐसे अभियान चला रहे हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार के अवैध निर्माण को रोका जा सके और शहर में व्यवस्थित विकास को बढ़ावा मिल सके. इस कार्रवाई से यह भी साबित होता है कि एलडीए शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here