हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगरोटा बगवां से आ रही HRTC की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे की जानकारी सामने आते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुँच गई और फंसे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 20-23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं।
बस के नीचे फंसे दो यात्री
इस हादसे पर हिमाचल प्रदेश इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर ने जानकारी दी कि ‘शिमला के हीरा नगर में एक बस की टक्कर में करीब 20-23 लोग घायल हो गए। बस के नीचे दो यात्री फंसे हैं। घायलों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। मौके पर पुलिस मौजूद रही।’