झांसी में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, 3 युवकों की मौत

झांसी। मंगलवार की देर शाम झांसी-ललितपुर पहुंची पर सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। हादसा सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से कार के घुसने से हुआ। कार सवार तीनों युवक ललितपुर से सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, जिस युवक की सगाई थी, हादसे में उसकी भी जान चली गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में घुसी कार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

सगाई से घर लौटा था करन

चिरगांव के सिया गांव निवासी जगतराम के बेटे करण विश्वकर्मा (24) की मंगलवार को सगाई थी। वह परिवार के लोगों के साथ सगाई में अपने दोस्त प्रदुम्न सेन (25) निवासी चिरगांव व प्रदुम्न यादव (25) निवासी औपारा के साथ ललितपुर गया था। 

बताया गया कि सगाई कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद परिवार के लोग अलग वाहन से निकले, जबकि करण अपने दोनों दोस्तों के साथ स्विफ्ट डिजायर (यूपी 16 एएन 6253) से ललितपुर से अपने घर के लिए निकला। शाम लगभग 5 बजे कार जब झांसी-ललितपुर पहुंची पर बड़ौरा गांव के पास पहुंची, तभी कार के सामने एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार चला रहे करण का संतुलन बिगड़ गया और कार पहुंची स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक (यूपी 94 टी 1616) से जा भिड़ी। 

ट्रक में घुसकर चकनाचूर हुई कार

टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से ट्रक में घुसकर चकनाचूर हो गई। हादसा देख वहाँ लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज एसआई प्रदीप कुमार शर्मा, एसआई सुनील त्रिपाठी, एसआई गंभीर सिंह, एसआई सन्तोष कुमार, दीवान हरेन्द्र सिंह, आशीष यादव, कांस्टेबल अमित तिवारी व चालक विनय यादव मौके पर पहुंचे। इधर, जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस एसीपी/सीओ आलोक कुमार भाटी भी घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने ट्रक में फंसी कार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। कार में बुरी तरह से फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन जब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कॉलेज भेज दिया। 

जेसीबी से निकाला कार को बाहर

कुत्ते को बचाने में चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार इतनी तेजी से ट्रक से टकराई कि उसका पूरा हिस्सा ट्रक में घुस गया। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन कार को बाहर नहीं निकाला जा पा रहा था। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी बुलाई, जिसकी मदद से लगभग 1 घंटे बाद ट्रक में फंसी कार को बाहर निकाला गया। 

काफूर हो गईं खुशियां 

करण के परिवार के लोगों को आभास भी नहीं रहा होगा कि जिस बेटे की सगाई कर वह लोग हंसी-खुशी घर के लिए निकले थे, वह खुशी उनकी पलभर की है। करण अपने दोस्तों के साथ अलग कार से घर के लिये निकला और बबीना के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। करण की मौत की खबर से खुशियों वाले घर में मातम छा गया। किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि सुबह जिसे हंसते-खेलते भेजा था, शाम को उसकी मौत की खबर सुनने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here