दिल्ली-NCR में मौसम बदलने वाला है. अगले एक दो घंटे में बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने कहा कि बादल पश्चिम से दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं और दिल्ली से होते हुए नोएडा, फ़रीदाबाद और जीबीबी की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले 2-3 घंटों के दौरान एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.