कांग्रेस की बैठक में बवाल: लाठी-डंडे चले, दो पूर्व पदाधिकारी घायल

गोरखपुर। कांग्रेस की पूर्वी जोन बैठक रविवार को उस वक्त विवादों में घिर गई जब देवरिया बाईपास स्थित सत्यम लॉन में अचानक मारपीट शुरू हो गई। उरुवा और गोला के पूर्व ब्लॉक अध्यक्षों ने आरोप लगाया है कि जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी के इशारे पर कांग्रेस नेताओं ने उनके ऊपर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

घटना के शिकार पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी और जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि वे पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने आए थे, लेकिन जैसे ही वे मंच की ओर बढ़े, तो पहले से मौजूद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्रीश उपाध्याय, जयगोविंद, महासचिव विनोद पांडेय, आलोक शुक्ल सहित कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया। पीड़ितों का कहना है कि जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को ललकारा और उन्हें मारपीट कर बाहर निकालने का आदेश दिया।

सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि उन्हें पहले ही छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था और वे राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय के सामने अपनी बात रखना चाहते थे। लेकिन उन्हें बोलने का मौका ही नहीं दिया गया और उन पर हमला कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ताल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जयप्रकाश तिवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सच्चिदानंद तिवारी ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की है। उन्होंने बताया कि इस घटना से कुछ दिन पहले भी जिला कार्यालय में उनके साथ मारपीट की गई थी।

अविनाश पांडेय को सौंपा गया ज्ञापन

घटना के कुछ समय बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सच्चिदानंद तिवारी ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपते हुए पूरी घटना से अवगत कराया। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

संगठन को मज़बूत करने के लिए हो रही थी बैठक

पूर्वी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के संगठनात्मक पदाधिकारियों के साथ यह बैठक पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनावी रणनीतियों को लेकर आयोजित की गई थी। बैठक में चार सौ से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें ज़िला और शहर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, सचिव, प्रवक्ता और कार्यालय प्रभारी शामिल थे। बैठक में राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, सुप्रिया श्रीनेत सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here