छत्तीसगढ़ में नशे और ड्रग्स के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अब पुलिस ने कोरबा के एक होटल में छापा मारकर प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं। इसके बाद मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि होटल का मालिक फरार हो गया। वहीं राजनांदगांव में भी पुलिस ने 18 लाख रुपये से ज्यादा का तंबाखू और पान मसाला जब्त किया है।
होटल को लेकर लगतार मिल रही थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, कोरबा में स्टेशन रोड पर स्थित राज होटल में पुलिस ने निजात अभियान के तहत छापा मारा। पुलिस को होटल में नशीली दवाओं का सेवन किए जाने की सूचना मिली थी। छापे में होटल से प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं। इसके बाद पुलिस ने मैनेजर जयराम बिजवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि होटल मालिक बचकर भाग निकला।
मैनेजर बेच रहा था दवाएं, 840 टैबलेट बरामद
कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि काफी लंबे समय से होटल राज की शिकायत मिल रही थी। सूचना मिली थी कि होटल का मैनेजर नशीली दवा बेच रहा है। पकड़ा गया होटल का मैनेजर जयराम बिंझवार कोरबा बस्ती का रहने वाला है। उसके कब्जे से 840 टेबलेट बरामद की गई है। वहीं होटल के संचालक सजंय गुप्ता की तलाश की जा रही है।
महाराष्ट्र से तस्करी कर ला रहे थे तंबाखू
दूसरी ओर राजनांदगांव के चिचोला चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 18 लाख 58 हजार का का तंबाकू और पान मसाला जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग तस्करी कर पान मसाला और तंबाखू ला रहे हैं। इस पर पुलिस ने छुरिया मोड़ ग्राम बापू टोला के पास नागपुर से आ रहे एक आयशर वाहन को रोका।
चालक बोला-ट्रक में मुर्रा, तलाशी में निकला तंबाखू
पूछताछ में चालक ने वाहन में मुर्रा होने की बात कही। इस पर पुलिस को संदेह हुआ और तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में अवैध रूप से ले जाया जा रहा तंबाकू और पान मसाला मिला। इस पर पुलिस ने महाराष्ट्र के सकोला निवासी वाहन चालक विक्रांत तिरपुड़े को हिरासत में ले लिया। बरामद तंबाखू-पान मसाले और वाहन को जब्त कर लिया। इसकी कीमत सामान सहित 26,62800 रुपये है।