छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को दिनदहाड़े कांग्रेस नेता संजीव त्रिपाठी उर्फ संजू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजीव कार से जा रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें रोका और घेरकर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि संजीव को पांच गोलियां लगी हैं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसएसपी पारुल माथुर सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। मामला सकरी थाना क्ष्रेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, जिला कांग्रेस के महामंत्री संजू त्रिपाठी बुधवार दोपहर को सकरी बाईपास की ओर जाने के लिए कार से निकले थे। अभी वे कुछ दूर पहुंचे ही थे कि कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। संजू ने जैसे ही कार रोकी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली संजू के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में लगी है और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता बदमाश वहां से भाग निकले। 

बताया जा रहा है कि बदमाश दो अलग-अलग दिशा में कार से भागे हैं। आसपास के लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। शहर में नाकाबंदी कराई गई है। गोली लगने से कार के शीशे भी टूटे हैं और संजू का शव दूसरे साइड की खिड़की के पास ही झुका हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढंक रखा था। जिसके कारण उन्हें देखा नहीं जा सका।

एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि मौके से गोलियों के सात खोखे बरामद किए गए हैं। फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया वारदात जमीन विवाद से जुड़ी होने की आशंका है। कुछ समय पहले भाई की ओर से एक मामला भी इससे जुड़ा थाने में दर्ज कराया गया था। चार से पांच गोलियां उनको लगने की आशंका है। ज्यादा पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here