छत्तीसगढ़ की राजनीति में टी एस सिंहदेव के नाम पर एक बार हलचल तेज हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शासकीय कार्यक्रम में मंच साझा करते हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर दी है. इसके अलावा टी एस सिंहदेव ने ये भी मंच से कहा है कि केंद्र सरकार ने कोई भेदभाव नहीं किया है. इससे बीजेपी को घर बैठे बिठाए कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (14 सितंबर) को रायगढ़ में छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ रुपए की सौगात दी है. इसमें लगभग 6 हजार 350 करोड़ रुपए के अलग अलग विकास कार्यों और शिलान्यास कार्यक्रम किया गया है. इसमें राज्य के 9 जिलों में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखी और 1 लाख सिकलसेल परामर्श कर वितरित किया गया है. वहीं रेल परियोजना चरण- 1 में चांपा से जमगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन और तलाईपल्ली कोयला खदान को एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन से जोड़ने वाली एमजीआर प्रणाली शामिल है.
सरकारी कार्यक्रम में टी एस सिंहदेव ने की पीएम की तारीफ
इस दौरान पीएम मोदी के साथ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव मंच साझा कर रहे थे. इसमें पीएम मोदी के साथ टी एस सिंहदेव हस्ते मुस्कुराते दिखे और जब मंच से संबोधन की बारी आई तो टी एस सिंहदेव पीएम मोदी की तारीफ करने से भी नहीं चुके. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की धरती पर प्रधानमंत्री की अगवानी करने का अवसर मिला छत्तीसगढ़ में सर आपका बहुत बहुत स्वागत है.
टी एस सिंहदेव ने कहा- केंद्र से भेदभाव महसूस नहीं किया
केंद्र के माध्यम से ध्यान आकर्षित करके जो काम हो रहा है. हमारे संविधान के संघीय व्यवस्था में केंद्र के मार्गदर्शन में राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाने हुए सदैव काम करता रहा है और मैं यह कहने से भी नहीं चूकना चाहूंगा कि मेरे अनुभव में मैंने भेदभाव महसूस नहीं किया,राज्य से हम लोगों ने अगर काम किया और मांगा तो बतौर हक एक साथी केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे. इसको सुनते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों हाथ जोड़ लिए. इसको देख कार्यक्रम में पहुंचे लोग तालियां बजाने लगे.
लेकिन इसपर अब सवाल उठने लगे है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाती रही है. ऐसे में बीजेपी को कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया है. सांसद सरोज पांडे ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि अब यहां डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव सच बोल रहे हैं या सीएम भूपेश बघेल झूठ बोलते आ रहे हैं, क्योंकि टीएस सिंहदेव ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को आईना दिखाया है जो लगातार यह कहते आ रहे हैं कि विपक्ष की सरकार जहां भी है वहां प्रधानमंत्री का सौतेला व्यवहार रहता है.
जब ये विवाद सोशल मीडिया में बढ़ने लगा तो एबीपी न्यूज़ ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से बातचीत करने की कोशिश है. फिलहाल उनका मोबाइल बंद आ रहा है. लेकिन उनके ऑफिस से बताया जा रहा है कि अभी टी एस सिंहदेव मीटिंग में है. आज शाम को 6 बजे दिल्ली रवाना होंगे.