छत्तीसगढ़: धमतरी में पांच लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर

धमतरी। छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के मुहकोट व आमझर के जंगल में रविवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान कर ली गई है। मृत नक्सली कमांडर अरुण मंडावी पांच लाख का इनामी था।

वह अन्य नक्सलियों के साथ घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला कर हथियार लूटने की तैयारी में था। पुलिस को मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर, कारतूस, कारडेक्स वायर, टूल बाक्स, मल्टीमीटर व अन्य सामान मिला है। अभियान का नेतृत्व कर रहे धमतरी एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि मृत नक्सली कमांडर की पत्नी भी नक्सली है।

नक्सलियों ने पुलिस पर किया हमला

एसपी कार्यालय धमतरी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 23 जून को ग्राम मुहकोट-आमझर के जंगल में डीआरजी धमतरी के जवान सर्चिंग अभियान में निकले। इसी दौरान दोपहर के समय अचानक जंगल में एंबुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार नक्सलियों की योजना पुलिस के जवानों को जान से मारने एवं हथियारों को लूटने की थी। पुलिस ने नक्सलियों को फायरिंग बंद करने एवं आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन नक्सलियों ने बात नहीं मानी। इसके बाद पुलिस के जवानों ने जवाबी फायरिंग की।

सर्चिंग में मिली लाश

इसके बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक रूक-रूककर फायरिंग होती रही। फायरिंग रूकने के बाद पुलिस सर्चिंग पार्टी ने जंगल में आसपास सर्चिंग किया, तो एक नक्सली का शव बरामद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here