बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर एनडीए ने 15 नवंबर को नवनिर्वाचित विधायकों की पटना में बैठक बुलाई। राज्य में नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए कल बीजेपी आलाकमान ने सुशील मोदी को दिल्ली बुलाया था। बीजेपी विधायक दल के नेता चुनने की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह को दी है। राजनाथ सिंह 15 नवंबर को पटना में होने वाली बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे।