सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कराह दरगाही टोला में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से झड़प शुरू हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया। इसके बाद जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष भी घटनास्थल पर पहुंचे और देर रात तक स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
चार घायल, एक की हालत गंभीर
पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बनियापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया।
तीन लोग हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बनियापुर थाना पुलिस, एसडीओ सदर और एसडीपीओ एकमा की टीम ने संयुक्त रूप से घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कदम उठाए।
क्षेत्र में पुलिस बल तैनात
घटना के बाद कराह दरगाही टोला सहित आसपास के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है और जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने व प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।