दिल्ली चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल नहीं करेंगी सीएम आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल नहीं किया. सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, और वह आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल समेत बाकी के नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए निकली थीं. लेकिन अंतिम आखिरी में वह चुनाव आयोग पहुंच गईं. आतिशी अब कल, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन नामांकन दाखिल करेंगी.

चुनाव आयोग पहुंचने का कारण पार्टी नेता अवध ओझा के वोटर आईडी से जुड़ी शिकायत बताया जा रहा है. आप नेताओं ने आयोग में इस मुद्दे को उठाया और शिकायत दर्ज कराई. अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा के वोटर आईडी में बदलाव की मंजूरी दे दी है.

फर्जी वोट बनाए जाने का आरोप

वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं के घरों में 40-50 फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. आप नेताओं ने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डीएम पर कार्रवाई की मांग

इसके साथ ही, आप नेताओं ने संबंधित जिले के जिला अधिकारी (डीएम) को निलंबित करने की मांग की. उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से यह फर्जीवाड़ा संभव हुआ है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले की विस्तृत जांच कराने की अपील की.

आतिशी का नामांकन कल मकर संक्रांति पर होगा. इसे पार्टी के लिए एक विशेष दिन के रूप में देखा जा रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता इस मौके पर शक्ति प्रदर्शन भी कर सकते हैं. वहीं, आज की घटना ने और आरोपों ने राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है.

अवध ओझा बुधवार को दाखिल करेंगे नामांकन

पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद जानकारी दी कि उनकी समस्या का समाधान हो गया है. उन्होंने कहा कि उनका एडमिट कार्ड मंगलवार को तैयार हो जाएगा और वह बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. अवध ओझा ने बताया कि चुनाव आयोग ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की, जिससे वह अब नामांकन प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह संतुष्ट हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here