CM कैप्टन ने लगवाई कोरोना Vaccine की दूसरी डोज

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कोरोना टीकाकरण के दूसरे पड़ाव के दौरान कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवा ली है। उक्त जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्विटर के जरीए दी है। इस ट्वीट में एक तस्वीर भी सांझी की गई है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कोरोना को हराने के लिए हमें सभी को इकट्ठा होना पड़ेगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि जो लोग वैक्सीन के लिए योग्य हैं, वह आगे आएं और अपने और अपने परिवार के भले के लिए वैक्सीन लगवाएं। कोरोना को हराने के लिए हमें सभी को इकट्ठा होने की ज़रूरत है और मुझे यकीन है कि हम ऐसा करेंगे।

CM कैप्टन ने दी फिल्म अभिनेता सोनू सूद को बड़ी जिम्मेदारी
प्रवासी कामगारों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अपने कंधों पर नई जिम्मेदारी उठाई है। आज से वह कोविड टीकाकरण मुहिम के लिए पंजाब सरकार के ब्रांड एम्बैसेडर बन गए हैं। मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने आज सोनू सूद के साथ मीटिंग के बाद यह ऐलान किया। सोनू सूद ने मुख्यमंत्री से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित और प्रभावित करने के लिए आदर्श के तौर पर कोई अन्य शख्सियत नहीं हो सकती। पंजाब में वैक्सीन के प्रति लोगों में बहुत झिझक है। सोनू की लोगों में लोकप्रियता और बीते साल महामारी फैलने के समय से लेकर हजारों प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद करके दिए गए बेमिसाल योगदान के स्वरूप वह लोगों के वैक्सीन के प्रति शक को दूर करेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here