मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शनिवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। मुख्यमंत्री मोहन यादव हॉट एयर बैलून में सवार होने वाले थे, लेकिन कम हवा की गति के कारण बैलून उड़ नहीं पाया और उसमें आग लग गई।
सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से मुख्यमंत्री को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्यमंत्री मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसॉर्ट में रात्रि विश्राम के लिए रुके हुए थे।
इससे पहले, शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गांधीसागर में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और जल से जीवन का यौवन जुड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि जल से जुड़े पर्यटन गतिविधियों के विकास को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है।