बेंगलुरु. कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में कल रात यानी मंगलवार रात से 14 दिनों के लिए राज्य में ‘क्लोज डाउन’ की घोषणा की। लॉकडाउन कल रात 9 बजे से शुरू होगा। लॉकडाउन के दौरान जरूरी गतिविधियां की इजाजत सिर्फ 6 बजे से 10 बजे तक ही दी जाएगी। सीएम ने बताया कि सुबह 10 बजे दुकानों को बंद करना होगा। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ निर्माण, विनिर्माण और कृषि क्षेत्रों के लोगों को काम करने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद रहेगा। इस दौरान उन्होंने ये भी घोषणा की कि सरकारी अस्पतालों में 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में कोविड-19 टीका मिलेगा, स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर दिशानिर्देश बनाएगा।