कॉमेडी एक्टर राजू श्रीवास्तव होटल में वर्कआउट करते वक्त गिरे, एम्स में भर्ती

दिल्ली: टीवी और फिल्म की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Comedy Actor Raju Srivastava) को दिल का दौरा पड़ा है. राजू को राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, राजू को जिम में वर्कआउट करते समय दिला का दौरा पड़ा है. बताया जा रहा है कि वह ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय जोर से नीचे गिर गए थे. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. राजू को हार्ट अटैक आया है इस खबर की पुष्टि उनके भाई और पीआर ने की है. जानकारी के अनुसार, उन्हें दो बार सीपीआर (CPR) देना पड़ा है.

बताया जा रह है कि 59 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में दो दिनों तक इलाज के लिए रखा जाएगा और उसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा. ‘गजोधर भैया’ के नाम से मशहूर राजू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह देश के मशहूर स्टेंडअप कॉमेडियन हैं.उन्हें पहली बार फिल्म ‘तेजाब’ (1988) में देखा गया था. इसके बाद राजू को सलमान खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (1989), शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बाजीगर’ (1993), ‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा की फिल्म ‘आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया’ (2001), और पिछली बार देश के नंबर वन कॉमेडियन कपिल शर्मा स्टारर फिल्म ‘फिरंगी’ (2017) में स्पेशल रोल में देखा गया था.

टीवी सीरीज की बात करें तो साल 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए कॉमेडी शो ‘टी टाइम मनोरंजन’ में उन्हें पहली बार देखा गया था. इसके बाद राजू ने कॉमेडी शो ‘द ग्रेंट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ में दर्शको को खूब गुदगुदाया था. यहीं, राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी की दुनिया में नई पहचान मिली थी. वहीं, राजू बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 3 (2009) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. बता दें, राजू श्रीवास्तव भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं. नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं.

क्या है सीपीआर (CPR)

सीपीआर (CPR) का फुल फॉर्म कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (Cardiopulmonary resuscitation) होता है. बताया जाता है कि यह इमरजेंसी मेडिकल टेक्निक है, जिसके जरिए किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रुक जाने पर उसकी जान बचाई जा सकती है. जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है, तो उसे कार्डिएक अरेस्ट होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here