कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव जनवरी में प्रस्तावित है, मगर उससे पहले ही संगठन की कमजोरी को लेकर घमासान काफी तेज हो गया है। इस बीच खबर आ रही है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अध्यक्ष को चुनने के लिए एक नया तरीका अपनाने जा रही है, जो इतिहास में पहली बार ऐसा होगा।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अपनी पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए ऑनलाइन वोटिंग कराएगी। इसके लिए कांग्रेस के प्रतिनिधियों को बहुत जल्द ही डिजिटल वोटर कार्ड जारी किए जाएंगे। साथ ही इस चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने करीब 1500 कांग्रेसियों की लिस्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया है।