प्रयागराज से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस के इंजन से मंगलवार रात अरखा और परियावां स्टेशन के बीच ट्रैक पर रखे स्लीपर के टकराने की घटना सामने आई। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोककर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। घटना के कारण ट्रेन करीब बीस मिनट तक रुक गई।
ऊंचाहार स्टेशन पर इंजन की जांच के बाद ट्रेन सहारनपुर के लिए रवाना की गई। घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ ऊंचाहार और प्रतापगढ़ की नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
आरपीएफ थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रेल ट्रैक पर जानबूझकर स्लीपर रखा गया था और इस मामले की पूरी तरह जांच की जा रही है।