पंजाब पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल, कारतूस, मैगजीन और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अर्जन सिंह उर्फ ताज उर्फ चाटू, मनप्रीत सिंह, अमजद मसीह उर्फ बैनी, साजन और बलराज सिंह के रूप में हुई है।
डीएसपी इंदरजीत सिंह ने बताया कि गिरोह का नेतृत्व अर्जन सिंह कर रहा था। उम्र में सबसे छोटा होने के बावजूद वह आपराधिक गतिविधियों में बेहद सक्रिय है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें विदेश से नकोदर के एक व्यापारी को निशाना बनाने का आदेश मिला था, जिसके बदले उन्हें एक लाख रुपये मिलने वाले थे। पुलिस को संदेह है कि आरोपी सिधवां बेट इलाके में भी किसी वारदात की तैयारी कर रहे थे।
आरोपियों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें एक पुलिस पर गोली चलाने का भी है। पुलिस उनके मोबाइल फोन खंगाल रही है ताकि विदेशी हैंडलर और नेटवर्क से जुड़े और लोगों तक पहुंच बनाई जा सके। फिलहाल पांचों आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
इस तरह हुए गिरफ्त में
सिधवां बेट के गांव जंडी में पुलिस ने एक काली स्कॉर्पियो को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी भगानी चाही। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने वाहन के शीशे पर डंडा मारा, जिससे गाड़ी पेड़ से टकराकर रुक गई। मौके पर अमजद मसीह ने कार से उतरकर पुलिस पर गोली चलाई, जो एक जवान की पगड़ी से टकराई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारी और उसे घायलावस्था में पकड़ लिया। इसके बाद बाकी चारों को भी काबू कर लिया गया।