दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एलजी ने की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि अब दिल्ली के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर आने वालों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी।
एलजी ने जानकारी दी कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। यही वजह है कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं, वहां से आने वालों यात्रियों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी।
यह तय किया गया है कि बड़ी संख्या में टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेसिंग होगी। इसी के साथ बड़ी आबादी का टीकाकरण करने की भी योजना है, खासतौर से गरीब, वंचितों और उन लोगों की जिनके पास डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं है।